Wednesday, March 30, 2011

BIG BOSS VIKAS P SAMWATSARE NEWS UPDATED 11.24

विश्‍वकप 2011 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब 2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में शानदार 85 रन बनाए और उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. 
क्रिकेट कूटनीति का गवाह बना यह मैच दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों और कई दिग्गज हस्तियों ने भी देखा. महेंद्र सिंह धोनी के रणबांकुरों ने मनमोहन सिंह और उनकी टीम में खूब जोश भरा और पाकिस्तान पर विश्व कप में अपना शत प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखा. भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. 1983 के चैंपियन को दूसरी बार खिताब जीतने के लिये अब दो अप्रैल को मुंबई में श्रीलंकाई चुनौती तोड़नी होगी.
पीसीए स्टेडियम में भाग्य भारत के साथ था. सचिन तेंदुलकर ने चार जीवनदान और रेफरल का फायदा उठाकर 115 गेंद पर 85 रन बनाये. वीरेंद्र सहवाग (38) ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलायी लेकिन वहाब रियाज (46 रन देकर पांच विकेट) के झटकों से रन गति धीमी पड़ गयी. सुरेश रैना ने आखिर में 36 रन की अच्छी पारी खेली जिससे भारत ने नौ विकेट पर 260 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
च में गेंदबाजों ने अंतर पैदा किया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित खेल दिखाया और नियमित अंतराल में विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ी साझेदारी नहीं निभाने दी. मिसबाह उल हक ने 76 गेंद पर 56 रन बनाये पर पाकिस्तान 49.5 ओवर में 231 रन ही बना पाया. भारत की तरफ से पांचों गेंदबाजों जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिये. सचिन तेंदुलकर की जीवनदानों से भरी 85 रन की पारी और अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम यहां तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ‘पंजे’ में फंसकर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के महामुकाबले में नौ विकेट पर 260 रन ही बना पायी. इस लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तानी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाये  8 ओवर में 43 रन बना लिए हैं.
भारतीय बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और यहां तक कि तेंदुलकर को चार जीवनदान मिले जबकि एक बार यूडीआरएस उनके बचाव में आगे आया. वीरेंद्र सहवाग (38), गौतम गंभीर (29) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (25) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाये. सुरेश रैना 36 रन बनाकर नाबाद रहे.
रियाज भारतीयों के लिये कातिल साबित हुए. उन्होंने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर पांच विकेट लिये और शोएब अख्तर की कमी नहीं खलने दी. सबसे अहम बात यह रही कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने भी हावी होकर नहीं खेल पाये. पाकिस्तान के तीनों स्पिनर ने 30 ओवर में केवल 123 रन दिये. इनमें आफ स्पिनर सईद अजमल सबसे सफल रहे. उन्होंने 44 रन देकर दो विकेट लिये.
भारत को सहवाग ने तूफानी शुरुआत दिलायी और तब लग रहा था कि टीम 300 रन के पार पहुंचेगी लेकिन बीच में नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से रन गति धीमी पड़ी. आलम यह था एक समय 15 ओवर तक गेंद सीमा रेखा पार ही नहीं गयी.
सहवाग ने इस विश्व कप में चौका जड़कर खाता खोलने का क्रम बनाये रखा और आज उनके निशाने पर उमर गुल थे जिनके खिलाफ उन्होंने 19 गेंद पर आठ चौके जमाकर पाकिस्तानी आक्रमण थर्रा दिया.
तेंदुलकर का भाग्य ने पूरा साथ दिया. उन्होंने आठवें ओवर में रियाज के खिलाफ अपनी कलात्मकता और प्लेसमेंट का जानदार नमूना पेश किया लेकिन तब स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जब उनके खिलाफ अजमल की पगबाधा की अपील पर अंपायर इयान गाउल्ड की उंगली उठ गयी. तब 23 रन पर खेल रहे तेंदुलकर ने रेफरल मांगा. गेंद लाइन में थी लेकिन रीप्ले से पता लग रहा था वह लेग स्टंप छोड़ रही थी. गाउल्ड को फैसला बदलना पड़ा. अगली गेंद पर स्टंपिंग की अपील पर तेंदुलकर को संदेह का फायदा मिला.
पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षक भी पूरी तरह से तेंदुलकर पर मेहरबान थे. तेंदुलकर को 27 रन पर मिसबाह उल हक, 45 रन पर यूनिस खान और 70 रन पर कामरान अकमल ने जीवनदान दिया. तीनों अवसरों पर दुर्भाग्यशाली गेंदबाज कप्तान शाहिद अफरीदी रहे. तेंदुलकर जब 81 रन पर थे तब मोहम्मद हफीज की गेंद पर उमर अकमल ने आसान कैच टपकाया.
इन जीवनदान के बावजूद तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा नहीं कर पाये. अजमल की गेंद पर उन्होंने ढीला ड्राइव खेला और एक्स्ट्रा कवर पर अफरीदी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. तेंदुलकर ने 115 गेंद खेली और 11 चौके लगाये.
इस बीच दूसरे छोर पर लगातार तीन विकेट गिरने से तेंदुलकर पर दबाव भी बढ़ा. गंभीर एक दो आकषर्क शाट लगाने के बाद हफीज की फ्लाइट लेती गेंद पर चूक गये और बाकी काम विकेटकीपर ने पूरा कर दिया.
दर्शकों का दिल टूट गया. उनकी धड़कने बढ़ गयी थी लेकिन धोनी ने रियाज की हैट्रिक नहीं बनने दी. इसके बाद अगली गेंद जब धोनी के बल्ले का किनारा लेकर चार रन के लिये गयी तो कुछ ही तालियां बजी.
लेकिन भारतीय टीम दबाव में आ चुकी थी और पाकिस्तानी गेंदबाजी हावी हो गये थे. आलम यह था कि 30वें ओवर के बाद गेंद को सीमा रेखा के दर्शन करने के लिये 45वें ओवर तक का इंतजार करना पड़ा और इस बीच टीम ने तेंदुलकर और धोनी के विकेट गंवाये.
धोनी को भी जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये. वहाब रियाज की गेंद पर कामरान ने उनका कैच छोड़ा लेकिन इसी ओवर में भारतीय कप्तान पगबाधा आउट हो गये. धोनी ने रिव्यू भी मांगा लेकिन साइमन टफेल का फैसला ही सही साबित हुआ.
गुल ने अपने पहले चार ओवर में 41 रन दिये थे और बाद में उनकी नहीं चली. बल्लेबाजी पावरप्ले में रैना ने उन्हें निशाना बनाया और 46वें ओवर में उन पर तीन चौके जड़े. यह पावरप्ले का पहला ओवर भी था. इस बीच ‘दूसरा’ के धनी हरभजन सिंह (12) को अजमल ने ‘दूसरा’ पर अपना शिकार बनाया जबकि रियाज ने जहीर खान (9) के रूप में पांचवां विकेट लिया.
इससे पहले इस हाईवोल्‍टेज सेमीफाइनल मुकाबले में कप्‍तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारत की ओर से आर अश्विन की जगह आशीष नेहरा को टीम में शामिल किया गया है.
इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी स्‍टेडियम में मौजूद थे.

=========================================================================



Tuesday, March 29, 2011

NEWS 29/3/11 TIME 1.00 am

छोटे निवेशक उम्मीद बांध रहे हैं कि सेंसेक्स अपने

मौजूदा स्तर की तुलना में इस साल दिसंबर तक 14 फीसदी चढ़ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अनुमान जताया है कि इस साल बैंक की डिपॉजिट दरें 9.4 फीसदी के स्तर पर स्थिर रहेंगी। रीटेल निवेशकों की यह राय मॉर्गन स्टैनली के एक सर्वे में सामने आई। इस सर्वे में औसतन 13,500 डॉलर सालाना आमदनी वाले 600 शहरी इक्विटी निवेशकों को शामिल किया गया था। सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन में सबसे बड़ी भूमिका विदेशी बाजारों की हो सकती है और घरेलू बाजार के लिए मुद्रास्फीति से ज्यादा बड़ी चिंता की बात राजनीतिक अस्थिरता हो सकती है।

मॉर्गन स्टैनली की एनालिस्ट शीला राठी और रिदम देसाई ने रिपोर्ट में कहा, 'सर्वेक्षण में शामिल छोटे निवेशकों को उम्मीद है कि बाजार मौजूदा स्तरों से 20 फीसदी ऊपर यानी 22,790 अंक तक जा सकता है। शेयर बाजार के प्रदर्शन को लेकर वे काफी उत्साहित हैं।' सोमवार को सेंसेक्स 0.68 फीसदी चढ़कर 18,943 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार को लेकर छोटे निवेशकों की यह उम्मीद ग्लोबल फंड मैनेजरों की राय से एकदम अलग है। इस साल भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन को लेकर ग्लोबल फंड मैनेजरों का नजरिया काफी निराशावादी है।

मेरिल लिंच ने पिछले महीने ग्लोबल इनवेस्टर्स के बीच सवेर्क्षण कराया था। इस सर्वेक्षण में शामिल निवेशकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट को कम पसंदीदा बाजारों की सूची में शामिल किया था। नोमुरा इंटरनेशनल में इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड इयान स्कॉट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस साल भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन दूसरे उभरते बाजारों से कम रहेगा। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कम हो सकती है और शेयरों की कीमत ज्यादा रहने से यह बाजार आकर्षक नहीं रह गया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले साल भारतीय बाजार में लगभग 30 अरब डॉलर का निवेश किया था। उन्होंने इस साल अब तक 1.6 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों की बिकवाली की है।

मॉर्गन स्टैनली के सर्वेक्षण में शामिल एक चौथाई छोटे निवेशकों को लगता है कि शेयरों की कीमत अब भी ज्यादा है। वे बाजार में करेक्शन आने पर ही खरीदारी करेंगे। सेंसेक्स इस साल अब तक लगभग 7 फीसदी कमजोर हुआ है। छोटे निवेशकों का सबसे पसंदीदा सेक्टर टेक्नोलॉजी है। टेलीकॉम सेक्टर उनके पसंदीदा सेक्टर की सूची में सबसे निचले पायदान पर है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, 'साल 2010 में टेक्नोलॉजी शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा और टेलीकॉम का सबसे बुरा रहा था।'

जहां तक बैंकों की डिपॉजिट रेट की बात है तो सर्वेक्षण में शामिल निवेशकों में सिर्फ 14 फीसदी का मानना है कि डिपॉजिट दरों में और बढ़ोतरी हो सकती है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, 'सर्वेक्षण का सैंपल काफी सीमित रहा (इसमें शहरी परिवारों की टॉप 4 फीसदी आबादी में से इक्विटी निवेशकों को लिया गया) लेकिन इससे काफी महत्वपूर्ण बात का पता चला है। लोगों को लग रहा है कि मुद्रास्फीति की दरें अब ऊपर नहीं जाएंगी।' 

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को फ्लैट खुले, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी

देखने को मिली। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88.33 पॉइंट्स और निफ्टी 19.70 पॉइंट्स बढ़कर ट्रेड कर रहा था।

शुरुआती कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 88.33 पॉइंट्स बढ़कर 19,031.47 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 19.70 पॉइंट्स बढ़कर 5,706.95 पर कारोबार कर रहा था। 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) फाइनैंस सेक्टर में उतरने जा रही है। कंपनी ने

इसके लिए डीई शॉ समूह के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है।

आरआईएल के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, 'फाइनैंस सर्विस सेक्टर में डीई शॉ समूह को भागीदार बनाने से हमें काफी खुशी हुई है। हम साथ मिलकर देश के तेजी से बढ़ते फाइनैंस सर्विस सेक्टर में भागीदारी चाहते हैं।'

डीई शॉ समूह वैश्विक निवेश और प्रौद्योगिकी विकास कंपनी है। भारत में 1996 से कंपनी की उपस्थिति है। विभिन्न क्षेत्रों में इसका निवेश है। इसके हैदराबाद, गुड़गांव और मुंबई कार्यालयों में 700 से ज्यादा कर्मचारी हैं। 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मैक्स इंडिया और बजाज फिनसर्व समेत बीमा सेक्टर के कुछ
शेयरों की एनालिस्ट री-रेटिंग कर रहे हैं। इसकी वजह इन कंपनियों के कामकाज में पिछली कुछ तिमाहियों में आया सुधार है। एनालिस्टों का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनियों ने पिछली कुछ तिमाहियों में लागत घटाने में कामयाबी हासिल की है। इसका असर इन कंपनियों के प्रॉफिट पर पड़ सकता है। एनालिस्टों का कहना है कि लंबे वक्त में बीमा कंपनियां निवेशकों के लिए बेहतर दांव हो सकती हैं।

गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉर्ट टर्म में इन कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीमा कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद इनके शेयरों में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। दरअसल, ये शेयर पहले ही काफी गिर चुके हैं। पिछले दो साल से घरेलू बीमा सेक्टर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो वित्तीय संकट का असर इन कंपनियों के कारोबार पर पड़ा। इसके बाद रेगुलेटरी बदलावों से इंडस्ट्री को धक्का लगा। इस वजह से बीमा कंपनियों को कारोबारी स्ट्रैटेजी और बिजनेस मॉडल में बदलाव करना पड़ा।

रेगुलेटरी बदलावों की वजह से कंपनियों को कमीशन और चार्ज कम करने पड़े, साथ ही एसेट अंडर मैनेजमेंट फीस घटानी पड़ी। उन्हें यूनिट लिंक्ड बीमा योजनाओं (यूलिप) पर सरेंडर चार्ज भी कम करना पड़ा। इन कदमों से ग्राहकों को फायदा हुआ और इससे लंबे वक्त में कंपनियों के प्रीमियम कलेक्शन में ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2010-11 में प्रीमियम इनकम के शून्य से पांच फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही वित्त वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक इसमें 15 से 20 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है। मिसाल के तौर पर, मैक्स इंडिया के आगे बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। कंपनी ने लागत कम करने में कामयाबी पाई है। साथ ही वह बेहतर उत्पादकता पर भी ध्यान दे रही है।

मैक्स इंडिया के पारंपरिक उत्पादों पर ज्यादा फोकस करने पर सबसे बड़ा जोखिम इनके ज्यादा वक्त तक रहने से जुड़ा हुआ है और इससे कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि रेगुलेटर की गाज का शिकार आने वक्त में यही पारंपरिक योजनाएं हो सकती हैं। वित्त वर्ष 2011-12 के लिए अनुमान के मुताबिक, कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 218 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है जबकि वित्त वर्ष 2009-10 में कंपनी को 75.7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। बीमा और हेल्थकेयर सेक्टर में दोबारा मजबूती की वजह से कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी। कंपनी के पास 580 करोड़ रुपए का कैश है। जो इसकी पूंजीगत जरूरतों के लिहाज से काफी है। एनालिस्टों का मानना है, 'कंपनी रईस ग्राहकों पर फोकस करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी को 78 फीसदी के मौजूदा कंजर्वेशन रेशियो में सुधार की उम्मीद है।' 
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 
मैक्स इंडिया
150
200
खरीदें
बीमा क्षेत्र में लोगों की दिलचस्पी फिर बढ़ने, यूलिप पर निर्भरता घटने, कम एक्सपेंस रेशियो और लागत में कटौती से मैक्स इंडिया में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। आने वाले वक्त में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। एसओटीपी आधार पर इसके शेयर के लिए हमने 200 रुपए का लक्ष्य तय किया है।

ट्यूब इनवेस्टमेंट
132
201
यह कंपनी हरक्यूलस और बीएसए जैसी ब्रांडेड साइकिल, स्टील ट्यूब, कार डोरफ्रेम, ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल चेन बनाती है। वित्त वर्ष 2011 के पहले नौ महीनों में इसने अच्छे नतीजे दिए हैं। साथ ही कंपनी की इंश्योरेंस डिवीजन भी अच्छा कर रही है।

बजाज फाइनेंस
665
882
कर्ज वितरण में मजबूत वृद्धि, कम क्रेडिट लागत और लागत-आमदनी में सुधार और लेवरेज बढ़ने से कंपनी का आरओई वित्त वर्ष 2010 के 8 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2012 में 18 फीसदी तक पहुंच सकता है। वित्त वर्ष 2012 के लिए इसकी अनुमानित बुक वैल्यू 441 रुपए है। यह उसके दोगुने पर टेड कर रहा है।

आदित्य बिड़ला नूवो
796
1,001
आदित्य बिड़ला नूवो कई तरह के कारोबार करती है। हमें लगता है कि उसके जीवन बीमा, वित्तीय सेवा और फैशन व लाइफ स्टाइल कारोबार में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। एसओटीपी आधार पर कंपनी की वैल्यू 1,001 रुपए प्रति शेयर बैठती है।

फेडर्स लॉयड
79
100
फेडर्स लॉयड हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर-कंडीशिनिंग और रेफ्रिजरेशन के लिए इंजीनियरिंग उत्पाद और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। वित्त वर्ष 2011 के अनुमानित ईपीएस के 5.4 गुने पर शेयर ट्रेड कर रहा है। अगर कंपनी के शेयर 7 के पी/ई तक पहुंचते हैं तो इसकी कीमत 100 रुपए हो सकती है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मॉयल


सलाह: खरीदें
बाजार मूल्य: 408
लक्ष्य मूल्य: 431
स्टॉप लॉस: 393
मॉयल के शेयरों को लिस्ट हुए ज्यादा दिन हीं हुए हैं और यह आसानी से 390 रुपए के 20 डीएमए से बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद शेयरों में कंसॉलिडेशन के बाद यह स्थिति काफी सकारात्मक है। कंपनी के शेयर 23 कारोबारी सत्रों के ऊपर बंद हुए हैं। इसमें 393 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है।

आईबी रियल एस्टेट
बाजार मूल्य: 121
लक्ष्य मूल्य: 130
स्टॉप लॉस: 115
आईबी रियल एस्टेट के शेयरों ने 24 मार्च को (114.15-115.05 रुपए का) गैप अप दिया था। नियमित तेजी के रुझान के बीच शेयरों में अंग्रेजी के डब्ल्यू आकार में रिकवरी दिख रहा है। शेयर तेजी में 134 रुपए के 100 डीएमए तक जा सकते हैं। इसके अलावा, शेयर 35 ट्रेडिंग सत्रों में ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं।

महिंद्रा हॉलिडेज
बाजार मूल्य: 378
लक्ष्य मूल्य: 408
स्टॉप लॉस: 358
महिंद्रा हॉलिडेज के शेयरों में बॉटम फॉर्मेशन हुआ है और ये अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ 372 रुपए के 100 डीएमए पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर काफी कम समय में 432 रुपए के 200 डीएमए तक जा सकते हैं। शेयरों में डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर 333 से 335 रुपए के बीच डबल बॉटम बना है।

जेपी एसोसिएट्स
बाजार मूल्य: 90
लक्ष्य मूल्य: 98
स्टॉप लॉस: 85
जेपी एसोसिएट्स के शेयर हायर लो बनाने के बाद हायर हाई बना रहे हैं। कंपनी के शेयर 40 कारोबारी सत्रों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं। शेयरों में 83 रुपए के 20 डीएमए से ऊपर कारोबार हो रहा है। इसे 99 रुपए के 100 डीएमए और 111 रुपए के 200 डीएमए पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

व्हर्लपूल
बाजार मूल्य: 264
लक्ष्य मूल्य: 282
स्टॉप लॉस: 252
व्हर्लपूल के शेयरों में राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन हुआ है। शेयर 50 कारोबारी सत्रों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं। शेयरों में 260 रुपए के 100 डीएमए से ऊपर कारोबार हो रहा है। वीकली चार्ट पर मजबूती नजर आ रही है। पिछले 5 हफ्ते में हायर लो बन रहा है। इसमें 252 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है।
 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Monday, March 28, 2011

NEWS 29/3/11 TIME 7.00PM UPDATED

क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बहाने भारत-पाक वार्ता में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के मोहाली दौरे में उनकी विशेष आवभगत की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री गिलानी के मोहाली दौरे के कार्यक्रम पर यहां पाकिस्तानी उच्चायोग और विदेश मंत्रालय के अधिकारी बात कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बुधवार सुबह गिलानी के मोहाली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनसे अलग से अकेले में मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया में गति लाने पर जोर देंगे। पीटीआई के मुताबिक, दोनों की यह मुलाकात मैच के पहले होगी।

मनमोहन और गिलानी मैच का एक साथ ही लुत्फ उठाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, मोहाली में मुलाकात के दौरान आपसी विवाद के मसलों पर कोई ठोस बातचीत नहीं होगी। दोनों प्रधानमंत्री बातचीत का सकारात्मक माहौल प्रदान करने पर जोर देंगे। रात में दोनों प्रधानमंत्री स्टेडियम में डिनर करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष विमान में पाकिस्तान से मीडिया की एक बड़ी टीम भी आएगी इसलिए भारतीय विदेश मंत्रालय भी उन्हें समाचार संकलन में सहयोग देगा। पाकिस्तानी मीडिया के समाचार संकलन के लिए विशेष व्यवस्था भी की जा रही है। 



-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इस्लामाबाद।। पाकिस्तान ने गुरुवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-7 क्रूज मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया, जो भारत के 600 किलोमीटर भीतर तक मार कर सकती है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्वदेश निर्मित मिसाइल का परीक्षण प्रणाली को मजबूत करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। मगर यह नहीं बताया गया कि परीक्षण कहां किया गया। गौरतलब है कि भारत के मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहर आसानी से इस मिसाइल के रेंज में आ सकते हैं।

हत्फ-7 या बाबर क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के समय जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम विने मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान की सामरिक प्रतिरोधक क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी।

बयान में कहा गया कि बाबर मिसाइल ऐटमी और पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है तथा यह रेडार की नजरों से बच निकलने की क्षमता भी रखती है। यह कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाली, सटीक निशाना लगाने और रेडार को चकमा देने में सक्षम है।

चौथा ऐटमी रिएक्टर
पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत के कुशाब में अपने चौथे परमाणु रिएक्टर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अमेरिका के इंस्टिट्यूट फॉर साइंस ऐंड इंटरनैशनल सिक्यूरिटी (आईएसआईएस) ने बताया है कि उसके द्वारा उपग्रह के जरिये जुटाई गई हालिया तस्वीरों से यह पता चलता है कि इस रिएक्टर का निर्माण शुरुआती चरण में है, लेकिन यह कुशाब स्थित दूसरे और तीसरे रिएक्टर के लगभग बराबर है। अमेरिका तथा अन्य रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि चीन और पाकिस्तान ने हाल ही में एक करार किया है, जिसके तहत पेइचिंग कुशाब में उसके चौथे रिएक्टर का निर्माण करेगा।

डेविड अल्ब्राइट और पॉल ब्रानन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, रिएक्टर का निर्माण कार्य कुशाब स्थित दूसरे और तीसरे रिएक्टर के परिसर से सैकड़ों मीटर दक्षिण में चल रहा है।

' वॉशिंगटन पोस्ट' अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के जखीरे में तैनात कि ए गए हथियारों की संख्या में 100 से अधिक परमाणु हथियार शामिल किए जाने का अनुमान लगाया गया है और यह भारत और ब्रिटेन को पीछे छोड़ सकता है। 


------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दमिश्क : सीरियाई सुरक्षा बलों ने देश के अशांत दारा शहर में हजारों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। संभावना है कि असद मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे और हालात को सामान्य करने के लिए लगभग 50 साल से चले आ रहे आपातकाल को हटा लेंगे और नागरिक तथा राजनीतिक स्वतंत्रता पर लगे कठोर प्रतिबंधों को खत्म करने की दिशा में बढ़ेंगे। 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने चीन पर उसकी जीमेल सर्विस में रुकावट डालने का आरोप लगाया है। हालांकि चीन ने इन आरोपों को खारिज किया है।

गूगल ने कहा है कि चीन सरकार जीमेल सेवा को चलने नहीं दे रही है, जिसकी वजह से पिछले कुछ हफ्ते से वहां लोग जीमेल पर अपने संदेश नहीं देख पा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक हालांकि चीन सरकार इसे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रही है जैसे कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी हो, लेकिन असलियत में उसने जानबूझ कर ऐसा किया है।

चीन में गूगल की जीमेल सेवा का इस्तेमाल करने वालों ने कंपनी से शिकायत की है कि वे जीमेल में लॉग इन तो कर पा रहे हैं, लेकिन मेल मंगा और भेज नहीं पा रहे हैं।

उधर, चीन सरकार ने गूगल के इस आरोप को खारिज किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जियांग यू ने कहा है कि यह आरोप सरासर गलत हैं। इसे किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च से प्रेरित अनिवासी भारतीयों के एक समूह ने भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ अमेरिका में 240 मील का मार्च आयोजित किया।
कैलिफोर्निया के सान डियागो में मार्टिन लूथर किंग जूनियर स्मारक उद्यान से 12 मार्च को शुरू हुआ यह मार्च लॉस ऐंजिलिस से होते हुए 26 मार्च को सन फ्रांसिस्को स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ। 'दांडी मार्च द्वितीय' का आयोजन उसी तारीख पर किया गया, जिस तारीख को महात्मा गांधी ने 1930 में ऐतिहासिक दांडी मार्च किया था।

जवाहर कामभामपति और श्रीहरि अटलूरी के नेतृत्व में निकाले गए मार्च के आयोजकों ने कहा कि इस आयोजन के समर्थन में अमेरिका के 45 शहरों, भारत के 40 शहरों और आठ अन्य देशों में लोगों ने 26 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किए।

आयोजकों ने कहा कि पहला दांडी मार्च, जहां उपनिवेशी भारत में अग्रेजों के नमक कानून के खिलाफ एक अहिंसक विरोध अभियान था, वहीं यह दूसरा दांडी मार्च भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान है।' अनिवासियों भारतीयों के समूह ने कहा कि नागपुर से न्यूजर्सी तक और सिडनी से सिएटल तक, पूरी दुनिया में निवास कर रहे भारतीयों ने एक सुर में जन लोकपाल विधेयक और भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने की मांग की। अनिवासी भारतीयों ने नारा दिया है, 'भ्रष्टाचार को हटाना है, भारत को बचाना है।'

मार्च में शामिल सत्याग्रहियों ने गांधीजी का पसंदीदा भजन 'रघुपति राघव राजा राम' भी गाया। सत्याग्रही, जहां कहीं भी रुकते हैं, वहां 'भारत माता की जय' के नारे लगाते। मार्च के अंतिम दिन अमेरिका में 14 शहरों में आयोजन हुआ। इनमें सन फ्रांसिस्को, सिएटल, न्यूजर्सी, ह्यूस्टन और कार्बनडेल में सर्वाधिक लोगों की उपस्थिति रही।

हर जगह वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संबोधित एक खुला पत्र जारी किया गया। पत्र में लिखा गया था कि वे लोग भारत में भ्रष्टाचार में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर मौन नहीं बैठे रहेंगे। कामभामपति ने बाद में भारत को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए महात्मा गांधी को एक ज्ञापन सौंपा
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जापान के उत्तरी क्षेत्र में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापानी अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है।

न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीसी) के मुताबिक भूकम्प की तीव्रता 6.5 मापी गई।

जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के अनुसार अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जैसे गुरु अपने जीवन के अनुभव शिष्य को देता है, वैसे ही घर का बुजुर्ग अपनी संपत्ति व कारोबार की जानकारी नई पीढ़ी को दे देता है। इसी तरह हमारे शरीर के सेल्स भी मरने से पहले नए सेल्स को शरीर के बारे में सारी जानकारी ट्रांसफर कर देते हैं। मसलन पुराने सेल्स नयों को बता देते हैं कि विकार और उससे बचाव का रास्ता क्या है। इसके अलावा, स्वभाव, संस्कार जैसी सभी चीजें ट्रांसफर कर देते हैं। हमारे शरीर की पूरी रचना का ज्ञान शरीर की सबसे छोटी इकाई में इकट्ठा होता है। हमारा शरीर लगभग साठ ट्रिलियन सेल्स से बना होता है। ये सेल्स मरते रहते हैं और बनते रहते हैं। यह प्रक्रिया जन्म के बाद से शुरू होकर मौत तक चलती है। इस तरह धीरे-धीरे हमारा शरीर नया होता रहता है, शरीर के सभी अंग बदलने लगते हैं और लगभग सात साल में पूरा शरीर नया हो जाता है। जो व्यक्ति सात साल पहले था, अब वह नहीं है। शरीर की रचना की दृष्टि से सब कुछ बदल जाता है। अगर नहीं बदलता, तो वह है हमारा स्वभाव, संस्कार और आदतें।

शरीर खुद बदल रहा है लेकिन मन को हमें बदलना पड़ता है। बिना ट्रेनिंग और अभ्यास के मन का बदलना या कुछ सीखना मुश्किल होता है। जब मन को ट्रेनिंग दी जाती है तो यह शिक्षा हर सेल तक पहुंचने लगती है। गुस्से के समय शरीर के सारे सेल्स गुस्से के भाव में आ जाते हैं और प्रेम के समय सारे सेल्स प्रेम में आ जाते हैं। अध्यात्म मन को बदलने की प्रक्रिया है इसीलिए कृष्ण कहते हैं, 'हे अर्जुन, मन को अभ्यास से बदला जा सकता है। फिर जो मन अभी परेशान व चिंतित रहता था, वह शांत व रचनात्मक होने लगता है। साथ में अगर दिनचर्या, खानपान में भी बदलाव लाया जाए तो सेल्स की सेहत अच्छी होने लगती है और हमारे तन व मन का स्वास्थ्य भी दिन-ब-दिन बेहतर होता जाता है। 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
PARSADAM GROUP >> NEWS COPYRIGHT VIKASP.SAMWATSARE


NEWS 28/3/11

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों की दीवानगी को भुनाने में टेलीविजन चैनल भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञापन दिखाने का रेट 4-5 गुना बढ़ा दिया है। चैनल 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए 15-18 लाख रुपये मांग रही है।

हालांकि चैनल अपने 90 फीसदी स्पॉट 10 लाख रुपये के रेट पर पहले ही बुक कर चुका था लेकिन सेमीफाइनल में भारत-पाक का मुकाबला तय होने के बाद उसने बाकी बचे 10 फीसदी स्पॉट के लिए रेट में जबर्दस्त बढ़ोतरी कर दी है। इतने महंगे रेट की वजह से किसी भी ब्रांड को एक बार विज्ञापन देने पर ही 50 लाख रुपये तक का खर्च आ जाएगा।

वैसे बड़े मैच के लिए आम तौर पर 4-5 लाख रुपये का रेट चलता है। माना जा रहा है कि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने इस टूर्नामेंट से 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। चैनल ने 2007-2015 के बीच आईसीसी के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार 5,000 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

फिलहाल देश का हर क्रिकेट प्रेमी चंडीगढ़ जाकर भारत- पाकिस्तान मैच का मजा लेना चाहता है। लेकिन मैच का टिकट ही नहीं हवाई टिकट भी मुश्किल हो गया है। 29 मार्च को चंडीगढ़ जाने वाली सभी उड़ानों के किराए आसमान छूने लगे हैं।

मुंबई से चंडीगढ़ के लिए कम से कम 9,000 रुपये देने होंगे जबकि उसके उसके अगले दिन का किराया केवल 5,500 रुपये है। बंगलुरू से चंडीगढ़ के लिए भी 29 मार्च का किराया 1.5 गुना महंगा है। चेन्नई और दिल्ली से भी हवाई किराए इसी तरह बढ़ गए हैं।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विदेशी शेयर बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर वाहन, बैंक, सीजी, एफएमसीजी, सीडी, ऊर्जा वर्ग के शेयरों के बल पर भारतीय बाजारों ने आज रफ्तार पकड़ी और कारोबार के अंत में बढ़त पर बंद हुए। शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज हुई। पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स हजार अंक से ज्यादा चढ़ गया है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 19000 और निफ्टी 5700 के अहम स्तर को छू चुका था, लेकिन एचसी, रियल्टी, धातु वर्ग के शेयरों पर बिकवाली के दबाव से बाजार इन स्तरों से नीचे उतर गए।

एलएंडटी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स को गति मिली।

हालांकि इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, हिंडाल्को, डीएलएफ के शेयरों ने नीचे का रुख किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर 18943 अंक पर, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक चढ़कर 5687 अंक पर बंद हुआ।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
समय पर सेवाएं शुरू न करने के मामले पर और 15 टेलिकॉम कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। इसके पहले टेलिकॉम मंत्रालय 85 कंपनियों को नोटिस भेज चुका है।

टेलिकॉम सचिव आर चंद्रशेखर का कहना है कि 85 कंपनियों ने कारण बताओ नोटिस के जवाब भेज दिए हैं। कानून मंत्रालय की राय जानने के बाद टेलिकॉम मंत्रालय लाइसेंस रद्द करने पर फैसला कर सकता है।

लाइसेंस की शर्तों के मुताबिर कंपनियों को स्पेक्ट्रम मिलने के 1 साल में सेवाएं शुरू करनी थी। टेलिकॉम विभाग ने कंपनियों को 1 और साल का ग्रेस पीरियड भी दिया था।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इस हफ्ते नए बैंक लाइसेंस जारी करने पर अंतिम गाइडलाइंस जारी होने वाली हैं। आरबीआई के ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है।

माना जा रहा है कि वित्त मंत्रालय नए बैंकों में 74 फीसदी एफडीआई को छूट देने के विचार में है। आरबीआई ने एफडीआई सीमा 49 फीसदी रखने की सिफारिश रखी थी।

आरबीआई चाहता है कि नए बैंकों में प्रमोटर 500 करोड़ रुपये का निवेश करें। वहीं, वित्त मंत्रालय 5 साल में प्रमोटरों की पूंजी 1,000 करोड़ रुपये करने के पक्ष में हैं।

इसके अलावा नई बैंकिंग लाइसेंस गाइडलाइंस में ग्रामीण बैंकिंग पर जोर रहेगा। आरबीआई चाहता है कि नए बैंकों के 25 फीसदी ब्रैंच ग्रामीण इलाकों में शुरू की जाएं। 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
30 मार्च को मोहाली में भारत-पाक महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि कोई भी मैच फिक्सिंग न करे। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर अक्सर मैच फिक्सिंग के आरोप लगते रहे हैं। पिछले साल अगस्त में इग्लैंड के दौर पर गई पाकिस्तानी टीम के तीन खिलाड़ी एक टैब्लॉइड के स्टिंग ऑपरेशन में स्पॉट फिक्सिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे। इसकी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज-मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ-साथ पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को भी टीम से बाहर होना पड़ा।

सेमीफाइनल से दो दिन पहले पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा,' मैं अपने क्रिकेटरों पर पैनी नजर रख रहा हूं। अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो हम ठोस कदम उठाएंगे।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बारे में सूचनाएं जुटाईं जा रही हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि उनसे कौन मिल रहा है और कौन टेलिफोन कर रहा है।

मलिक ने ब्रिटेन में 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग प्रकरण में फंसने के बारे में कहा, 'लंदन में जो हुआ हम उसके बाद जोखिम नहीं ले सकते।' मलिक ने खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा, 'जमकर अभ्यास करो, रात में जल्दी सो जाओ और सुबह सही समय पर उठो।'

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने मलिक की चेतावनी को बकवास करार देते हुए कहा कि हमारे क्रिकेटरों का व्यवहार शंका से परे है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का पता लगाना मुश्किल है।